दक्ष तिवारी ने जीती नेशनल चैंपियनशिप 2024 की ट्रॉफी, मंडलायुक्त ने किया सम्मान

गोरखपुर, 4 फ़रवरी (हि.स.)। समग्र अभ्युदय पब्लिक स्कूल, फूलवरिया, रुस्तमपुर के होनहार छात्र दक्ष तिवारी ने राष्ट्रीय स्तर की “नेशनल चैंपियनशिप 2024” में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लिश स्पीच चैंप्स जूनियर कैटेगरी में विजेता बनकर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया। दक्ष को मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने सम्मानित किया।

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन लीड ग्रुप द्वारा किया गया, जिसमें देशभर से 1.9 लाख प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच दक्ष तिवारी ने अपनी उत्कृष्ट वक्तृत्व कला और आत्मविश्वास से सबका दिल जीतते हुए नेशनल चैंपियनशिप 2024 की ट्रॉफी अपने नाम की।

31 जनवरी 2025 को होटल क्राउन प्लाजा, नई दिल्ली में आयोजित इस भव्य ग्रैंड फिनाले में दक्ष तिवारी उत्तर प्रदेश से इकलौते छात्र थे जिन्होंने यह प्रतिष्ठित खिताब जीता।

समग्र अभ्युदय पब्लिक स्कूल, जो कि छात्रों को व्यावहारिक शिक्षा के माध्यम से सीखने और अपने कौशल को निखारने के लिए प्रेरित करता है, हमेशा से राष्ट्रीय स्तर पर छात्रों को उत्कृष्ट मंच प्रदान करता रहा है। यह सफलता स्कूल की शिक्षण पद्धति और समर्पित प्रयासों का प्रमाण है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रबन्धन के साथ उपस्थित नेशनल ट्रॉफी विजेता दक्ष तिवारी ने आहलादित हुए कहा कि इसका श्रेय - माता पिता के साथ विद्यालय प्रबंधन - शैक्षणिक गतिविधियों - स्वथ्य वातावरण को जाता है।

इस उपलब्धि के अवसर पर स्कूल के निदेशक शाश्वत त्रिपाठी, शिक्षक अर्पित त्रिपाठी तथा दक्ष तिवारी के माता-पिता ने भी उनके साथ नई दिल्ली में उपस्थित रहकर उसका हौसला बढ़ाया।

दक्ष की इस अद्वितीय उपलब्धि पर समग्र अभ्युदय पब्लिक स्कूल परिवार को गर्व है और स्कूल प्रबंधन ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर