छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में साढ़े चार लाख के इनामी सहित 26 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा , 7 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान 'लोन वर्राटू' (घर वापस आइए) के तहत अलग-अलग इलाकों में सक्रिय 26 नक्सलियों ने दंतेवाड़ा डीआरजी कार्यालय में आज आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली कई बड़ी घटनाओं में शामिल रह चुके हैं। दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव रॉय ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले 26 नक्सलियों को शासन की पुनर्वास नीति के तहत आवश्यक सहायता और सुविधा प्रदान की जाएगी।

पुलिस और प्रशासन ने सभी का स्वागत करते हुए उन्हें बेहतर भविष्य का आश्वासन दिया है। आत्मसमर्पण करने वालों में तीन नक्सलियों पर कुल 4 लाख 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की नवनिर्मित पुनर्वास नीति के तहत 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अलावा, उन्हें स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रशिक्षण, कृषि भूमि और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

पुलिस के मुताबिक आत्मसमर्पण करने वाले इनामी नक्सलियाें में 36 वर्षीय राजेश कश्यप उर्फ गमसन कश्यप ,निवासी बोदली नयापारा थाना मालेवाही जिला बस्तर, आमदई एरिया कमेटी जनमिलिशिया कमाण्डर (इनामी तीन लाख), 30 वर्षीय कोसा माड़वी ,निवासी बोडेपल्ली पटेलपारा थाना किरन्दुल जिला दंतेवाड़ा, गमपुर आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष (इनामी एक लाख ), 22 वर्षीय छोटू कुंजाम ,निवासी बेचापाल गाण्डुकलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, बेचापालआरपीसी सीएनएम सदस्य (इनामी 50 हजार) भी शामिल हैं।

इनके अतिरिक्त 22 वर्षीय रीना ओयाम , निवासी बेचापाल पदमपारा थाना मिरतुर जिला दन्तेवाड़ा, बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य (निरंक), 30 वर्षीय महेश उर्फ बंडरा कड़ती उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी बेचापाल कड़तीपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर- बेचापाल आरपीसी जंगल शाखा अध्यक्ष, 16 वर्षीय जो कि बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य था, ने भी साथ में आत्मसमर्पण किया है।

आत्मसमर्पित नक्सलियों में 35 वर्षीय लच्छू उर्फ पटेल ओयाम ,बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य, 37 वर्षीय मनोज उर्फ डोग्गा ओयाम, बेचापाल आरपीसी आर्थिक शाखा अध्यक्ष, 44 वर्षीया रामदेई कड़ती ,बेचापाल आरपीसी केएएमएस सदस्य, 40 वर्षीय शंकर उर्फ सुक्कू ओयाम , बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य, 49 वर्षीय लक्खू उर्फ कुंडा राम ओयाम , बेचापाल आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य,23 वर्षीय मोटू पुनेम , बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य, 19 वर्षीय रमेश हेमला ,निवासी बेचापाल बेचापाल गाण्डूकलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, 29 वर्षीय लक्ष्मण उर्फ नूली ओयाम ,निवासी बेचापाल पटेलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर,एक वर्षीय नाबालिग किशोरी सभी बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य शमिल हैं।

आत्मसमर्पित नक्सलियों में 25 वर्षीय दशरू उर्फ डोग्गा ओयाम ,निवासी बेचापाल पदमपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, बेचापाल आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य,45 वर्षीय सन्नू तेलाम ,निवासी बेचापल गाण्डूकलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य, 38 वर्षीय सुदरू उर्फ मोक्को ओयाम ,निवासी बेचापाल पदमपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, बेचापाल आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य,23 वर्षीय आयतु उर्फ गुट्टा ओड़ी,निवासी तमोड़ी थाना मिरतुर जिला बीजापुर, बेचापाल आरपीसी कृषि शाखा सदस्य, 21 वर्षीय राकेश उर्फ पण्डरू ओयाम ,निवासी बेचापाल गायतापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य, 32 वर्षीय दयालू लेकाम ,निवासी केशकुत्तुल सुराखाडापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, केशकुत्तुल आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य, 29 वर्षीय सन्नू कोवासी उर्फ सन्नो ,निवासी केशकुत्तुल मड्डापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, केशकुत्तुल आरपीसी मिलिशिया सेक्शन ‘ए‘ कमाण्डर, 32 वर्षीय सायबो वेको ,निवासी केशकुत्तुल मड्डापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, केशकुत्तुल आरपीसी जनमिलिशिया सेक्शन कमाण्डर, 28 वर्षीय छोटू पदाम ,निवासी बेचापाल पदमपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य, 38 वर्षीय सुपा उर्फ चन्द्ररू पदाम ,निवासी बेचापाल पदमपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, बेचापाल आरपीसी जंगल शाखा सदस्य तथा 30 वर्षीय सन्नू कवासी ,निवासी गुड़से मिस्सगोंदीपारा थाना कटेकल्याण जिला दन्तेवाड़ा, गुड़से पंचायत डीएकेएमएस सदस्य भी शामिल हैं ।

0-953 नक्सली कर चुके हैं आत्म समर्पण दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ द्वारा लगातार संपर्क, संवाद और सरकार की पुनर्वास नीति के व्यापक प्रचार-प्रसार के जरिए नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक 224 इनामी सहित कुल 953 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर