टनकपुर में दशहरा महोत्सव और श्रीमद् भागवत कथा का उद्घाटन

कलश यात्रा

टनकपुर (चम्पावत), 22 सितंबर (हि.स.)। नव युवक रामलीला कमेटी टनकपुर द्वारा आयोजित दशहरा महोत्सव और सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयाेजन रविवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। पीले वस्त्र धारण कर सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर यात्रा निकाली। कलश यात्रा के मुख्य यजमान और कमेटी अध्यक्ष संजय पांडे ने पत्नी सहित श्रीमद् भागवत पुराण को सिर पर लेकर चल रहे थे।

यह यात्रा गांधी मैदान से शुरू होकर अस्पताल रोड, मुख्य बाजार, शारदा चुंगी होते हुए शारदा घाट पहुंचीं, जहां से कलश में जल लेकर महिलाएं वापस गांधी मैदान पहुंचीं। जहां विधिवत पूजन किया गया।

सोमवार से आचार्य अनंत दास महाराज शाम चार बजे से भागवत कथा का प्रवचन करेंगे, जाे 23 सितंबर से 29 सितंबर तक चलेगी। प्रतिदिन आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। 30 सितंबर को हवन और सीता रसोई के भंडारे के साथ का समापन किया जाएगा।

दशहरा महोत्सव के कार्यक्रम एक और दो अक्टूबर को डांस और कुकिंग प्रतियाेगतिा के साथ शुरू हाेंगे, जबकि 3 अक्टूबर से रामलीला मंचन होगा। 12 अक्टूबर को भव्य रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों का दहन कर साथ दशहरा महोत्सव का समापन किया जाएगा

इस अवसर पर संस्थापक नीरज सिंह, संरक्षक ओंकार सिंह, संजय अग्रवाल, बोर्ड अध्यक्ष गौरव गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष प्रतिभा अग्रवाल, सचिव मयंक पंत, उपाध्यक्ष संजय गर्ग, कल्पना आर्य, करन शर्मा, अमित परवेज, आय व्यय अधिकारी नितिन गुप्ता, मीडिया प्रभारी विनय कुमार शर्मा, राजेंद्र चौधरी, पूनम कोहली, सुषमा गुप्ता, आशु गर्ग, मयंक गर्ग, नेहा पांडे, सीमा अग्रवाल, सीमा कोहली, राजीव गुप्ता और अन्य प्रमुख लाेग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

   

सम्बंधित खबर