देसंविवि के छात्र शरद को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

हरिद्वार, 24 सितंबर (हि.स.)। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए सतत सक्रिय है। यहां के विद्यार्थियों ने योग, एनिमेशन, पत्रकारिता, कम्प्यूटर साइंस आदि क्षेत्रों में अपना परचम लहराया है। ऐसी ही एक और उपलब्धि देसंविवि के कम्प्यूटर साइंस के विद्यार्थी शरद राज के साथ जुड़ी। शरद राज ने अपनी इंटर्नशिप के दौरान उत्तराखण्ड के आदर्श चम्पावत भू स्थानिक डैशबोर्ड प्रोजेक्ट पर उल्लेखनीय कार्य किया है।

शरद राज ने जनवरी से जून के बीच औद्योगिक परीविक्षा के दौरान यूसीओएसटी एवं आईआईआरएस देहरादून में अपनी सेवाएं दी। उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक आयोजन में शरद राज को शॉल आदि भेंटकर सम्मानित किया।

देसंविवि मे प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या से शरद राज ने भेंट की और आशीर्वाद व मार्गदर्शन लिया। इस अवसर पर डॉ चिन्मय पण्ड्या ने शरद राज की मेहनत और लगन को सराहा। शरद राज ने बताया कि प्रतिकुलपति एवं मेरे शिक्षकों के मार्गदर्शन तथा विवि के शैक्षणिक व पारिवारिक माहौल ने मुझे आगे बढ़ने के प्रेरित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर