विश्व आर्थिक मंच पर इंडिया पैवेलियन के उद्घाटन में शामिल हुए असम के मुख्यमंत्री
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
गुवाहाटी, 20 जनवरी (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के दौरान इंडिया पैवेलियन के उद्घाटन समारोह में मंगलवार काे भाग लिया। इस अवसर पर वे ‘टीम भारत’ के अन्य सम्मानित साथियों के साथ मौजूद रहे और भारत का प्रतिनिधित्व किया।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर कहा कि इंडिया पैवेलियन वैश्विक मंच पर भारत द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे सर्वोत्तम अवसरों को प्रदर्शित करने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह पहल अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच भारत की साख और ब्रांड वैल्यू को और मजबूत करेगी।
डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने यह भी कहा कि विश्व आर्थिक मंच जैसे प्रतिष्ठित मंच पर इंडिया पैवेलियन भारत की आर्थिक क्षमता, निवेश संभावनाओं और वैश्विक नेतृत्व की भूमिका को प्रभावी ढंग से सामने लाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



