खड़गपुर मंडल में विशेष टिकट जांच अभियान, डेढ़ लाख से अधिक जुर्माना वसूला

खड़गपुर मंडल में रेलवे द्वारा विशेष चेकिंगखड़गपुर मंडल में रेलवे द्वारा विशेष चेकिंग

खड़गपुर, 03 जनवरी (हि. स.)। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल द्वारा बिना टिकट और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से शनिवार को विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान खड़गपुर–टाटा, खड़गपुर–बालेश्वर और खड़गपुर–हावड़ा खंड के विभिन्न प्रमुख स्टेशनों व ट्रेनों में संचालित किया गया।

मंडल के वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों ने ट्रेन संख्या 22504, 12841, 12842, 12021, 12703, 12704, 12828, 12860, 12074, 12821 एवं 12815 में सघन जांच की। इस दौरान बिना टिकट व अनियमित यात्रा के कुल 178 मामले पकड़े गए, जिनसे एक लाख 57 हजार 035 रूपये का जुर्माना वसूला गया।

इसके अलावा, हावड़ा न्यू कॉम्प्लेक्स के प्लेटफॉर्म संख्या 17 पर अचानक की गई जांच में रेलवे नियमों का उल्लंघन कर ले जाई जा रही 10 कार्टन अनधिकृत पैकेज्ड पेयजल जब्त की गई।

रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार के अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे, ताकि टिकट रहित यात्रा पर रोक लगे, माल के अधिकृत परिवहन को सुनिश्चित किया जा सके और यात्रियों को सुरक्षित व निष्पक्ष यात्रा वातावरण उपलब्ध हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

   

सम्बंधित खबर