डे नाइट दिव्यांग प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच के ट्राफी का हुआ अनावरण

वाराणसी,14 फरवरी (हि.स.)। ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन की पहल पर शहर में 16 फरवरी से होने वाले डे नाइट दिव्यांग प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच के ट्राफी का अनावरण शुक्रवार को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने किया। इस दौरान आयोजित पत्रकार वार्ता में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ उत्तम ओझा और महासचिव डॉ संजय चौरसिया ने प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

पदाधिकारियों ने बताया कि इस मैच का विशेष एप स्पोर्ट बिज के माध्यम से पूरी दुनिया में लाइव प्रसारण होगा। उन्होंने बताया कि दिव्यांग प्रीमियर लीग में वेस्ट वॉरियर, ईस्ट ईगल, नॉर्थ दबंग, सेंट्रल लाइंस, काशी ट्रेंड्स व साउथ सर्वाइवर्स टीमों के बीच रोमांचकारी मैच होंगे। यह प्रीमियर लीग पूर्णरुप से जन सहयोग व सहभागिता से किया जा रहा है। प्रतियोगिता के आयोजन से जुड़े रणछोड़ दास जी चैरिटेबल आई हॉस्पिटल राजकोट, गुजरात के मुख्य ट्रस्टी प्रवीण वसानी ने कहा कि खेल के माध्यम से दिव्यांग जनों के आत्मविश्वास को बढ़ाकर उन्हें विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

दिव्यांग प्रीमियर लीग मैच में भारत के प्रत्येक राज्य से दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। एसोसिएशन के सीईओ डॉ राजेश पांडेय ने बताया कि मैच का उद्घाटन 16 फरवरी रविवार को अपरान्ह दो बजे सिगरा खेल स्टेडियम में होगा। उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह में पद्मश्री, मेजर ध्यानचंद पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली दिव्यांग खिलाड़ी डॉ दीपा मलिक, प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल भी मौजूद रहेंगे। लीग के दूसरे दिन 17 फरवरी को प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश यादव, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा की मौजूदगी रहेगी। समारोह समारोह में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर भी शामिल होंगे। स्पेशल ओलंपिक भारत की अध्यक्ष डॉ मल्लिका नड्डा को भी आमंत्रित किया गया है। वार्ता में आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ तुलसी, मीडिया प्रभारी डॉ मनोज तिवारी, संयोजक प्रदीप सोनी व धीरज चौरसिया, चीफ कोऑर्डिनेटर अभिजीत विश्वास आदि भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर