संगठन को मजबूत करने के लिए ग्राम स्तर तक विस्तार जरूरी : अली जमीर खान

मीरजापुर, 2 फ़रवरी (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की मंडल स्तरीय पंचायत रविवार को नरायनपुर के जोगवा माइनर के पास आयोजित की गई, जिसमें संगठन की मजबूती और किसानों की समस्याओं के समाधान पर गहरी चर्चा हुई।

पंचायत को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष अली जमीर खान ने कहा कि हमारे क्षेत्र में अनेक समस्याएं हैं जिनका समाधान हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। छोटी या बड़ी, हर समस्या का समाधान केवल एक सशक्त और संगठित संगठन के माध्यम से ही संभव है। इसलिए हमें अपने संगठन को ग्राम स्तर तक मजबूत और संगठित बनाना होगा।

पंचायत की अध्यक्षता सुभाष मिश्र ने की, जबकि संचालन मंडल महासचिव प्रदीप सिंह पटेल ने किया। इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री जटाशंकर पांडेय, रामनिहोर सिंह, राधेश्याम गौड़, राम महाल सिंह, विजय सिंह, रविशंकर सिंह, अमरजीत सिंह, सुभाष सिंह, बुधराम सिंह, मंगला प्रसाद पाल, घूरेलाल सिंह, ओमप्रकाश सिंह, कमरुद्दीन सहित कई प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर