![](/Content/PostImages/874d97b8cdb005b10836e90f2e1996d8_1713786853.jpeg)
जयपुर, 11 फ़रवरी (हि.स.)। प्रदेश में सर्दी का असर कम होने लगा है। प्रदेश के 20 शहरों का दिन का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज किया गया। हालांकि सुबह-शाम सर्दी का असर बना हुआ है। मंगलवार को बाड़मेर शहर सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री दर्ज किया गया। बीकानेर में मंगलवार को कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 10 शहरों का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 5.8 डिग्री के साथ माउंट आबू की रात सबसे सर्द रही। मौसम विभाग ने 15 फरवरी तक रात में सर्दी का असर बरकरार रहने की बात कहीं है। इसके बाद रात भी गर्म होने लगेगी। पूर्वी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा तथा पश्चिम राजस्थान के बीकानेर में एक दो स्थानों पर बूंदाबांदी दर्ज की गई | राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आद्रता की औसत मात्रा 38 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। मंगलवार को जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, पिलानी, चित्तौड़गढ़,डबोक, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, धौलपुर, नागौर, बारां, डूंगरपुर, जालौर, फतेहपुर, करौली, दौसा, लूणकरणसर और प्रतापगढ़ का दिन का पारा 30 पार दर्ज किया गया।
जयपुर का पारा बढ़ा, रात में सर्दी बरकरार
जयपुर के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिन में धूप सताने लगी है। तेज धूप के चलते दिन में गर्म कपड़े अब चुभने लगे है।हालांकि रात में सर्दी का असर बरकरार है। जयपुर के दिन के तापमान में 1.9 और रात के तापमान में 0.1 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 30.6 और न्यूनमत तापमान 13.2 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में दिन का तापमान औसत से 5 और रात का तापमान 2 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश