नगर परिषद की सुस्ती पर विधायक सख्त, बोले बजट के बावजूद काम न होना चिंताजनक
- Admin Admin
- Dec 17, 2025
नाहन, 17 दिसंबर (हि.स.)। नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने बुधवार को नगर परिषद कार्यालय में नाहन शहर की सफाई व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में शहर की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करते हुए सुधार के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए तथा आगामी कार्ययोजना की रूपरेखा तय की गई। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर की सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाया जाए और ट्रैफिक जाम की समस्या से आम जनता को शीघ्र राहत दिलाई जाए।
विधायक अजय सोलंकी ने बैठक के दौरान कहा कि नगर परिषद को पर्याप्त वित्तीय संसाधन उपलब्ध करवाए जाने के बावजूद ज़मीनी स्तर पर अपेक्षित कार्य न होना चिंताजनक है। उन्होंने नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इसके कारण आम नागरिकों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि वे जनता की समस्याओं के प्रति पूरी तरह संवेदनशील, प्रतिबद्ध और जवाबदेह हैं तथा नाहन शहर के विकास, स्वच्छता और सुव्यवस्थित यातायात के लिए किसी भी स्तर पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। विधायक ने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए तय समय सीमा में सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर



