पश्चिम विक्षोभ का असर खत्म होते ही उछला प्रदेश का पारा,उत्तरी राजस्थान में घना कोहरा

जयपुर, 3 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम विक्षोभ का असर खत्म होते ही तेज धूप खिलने से प्रदेश के शहरों के तापमान में उछाल आने लगा है। प्रदेश के आठ शहरों का दिन का पारा 30 पार पहुंच गया। 32.3 डिग्री के साथ डूंगरपुर का दिन सबसे गर्म रहा। प्रदेश के अधिकांश शहरों के रात के पारे में भी उछाल आया है। प्रदेश के 24 शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। उत्तरी राजस्थान के शहरों में सुबह घना कोहरा दर्ज किया गया। कई शहरों में विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम रही। प्रदेश में 4-5 जनवरी को एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने की प्रबल संभावना है। इसके आंशिक प्रभाव से प्रदेश के कुछ भागों में बादल छाए रहने और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को दिनभर तेज धूप खिली। इससे लोगों को दिन में तेज सर्दी से राहत मिली है। चित्तौड़गढ़, डबोक, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, डूंगरपुर, जालौर और दौसा का दिन का पारा 30 पार दर्ज किया गया। 5.8 डिग्री के साथ वनस्थली की रात सबसे सर्द रही। राज्य में शुक्रवार को मौसम शुष्क रहा । राज्य में कहीं कहीं पर घने से अतिघना कोहरा दर्ज किया गया।

जयपुर में नजर आया घना कोहरा, रात के पारे में बढ़ोतरी

जयपुर शहर के आस-पास के ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार सुबह घना कोहरा नजर आया। कोहरे से चलते विजिबिलिटी 20 से 40 मीटर के बीच दर्ज की गई। कोहरे के चलते वाहन चालकों को लाइट्स जलानी पड़ी। जयपुर के रात के पारे में एक डिग्री से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। तेज धूप के चलते लोगों को सर्दी से राहत मिली है। जयपुर का अधिकतम तापमान 26.8 और न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी समय में जयपुर के पारे में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं देखने को मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर