सतिया में महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका

बिश्वनाथ (असम), 30 दिसंबर (हि.स.)। सतिया पुलिस चौकी के अधीन बालीजुरी के गुटीबारी में आज घर के अंदर एक 40 वर्षीय महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। महिला की हत्या किये जाने की आशंका जताई जा रही है। इस हत्या ने पूरे गुटीबारी गांव को चौंका दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में कार्यरत और गुटीबारी निवासी राजीव सोनार के घर में पिछले लगभग पांच महीने से मिथुन बाउरी (24) और उसकी पत्नी अनामिका दास एक साथ रह रहे थे। आज महिला का शव बरामद किया गया, हालांकि मृत महिला का पति मिथुन बाउरी सुबह से ही फरार है।

इस बीच, न-दुवार राजस्व सर्कल के सर्कल अधिकारी आकाश दीप काकती और इटाखोला पुलिस चौकी के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि मिथुन और अनामिका दोनों के आधार कार्ड पर घर का पता तेजपुर के हरिगांव और बाम पर्वतीय है। अंतिम सूचना मिलने तक घटना के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल सका है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर