युवक का शव मिला, पत्नी और भांजे पर हत्या का आरोप, मुकदमा दर्ज

फिरोजाबाद, 15 जनवरी (हि.स.)। थाना खैरगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार को एक युवक का शव उसके घर में मिला है। मृतक के भाई ने पत्नी व भांजे पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पत्नी व भांजे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और घटना की जांच में जुट गई है।

थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव बैरनी सनौरा निवासी सत्येंद्र सिंह (43) का शव बुधवार को उसके ही घर में मिला। मृतक की पत्नी ने पड़ोसी को बताया कि सतेंद्र की मृत्यु हो गई है। युवक की मौत की खबर लगते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के भाई शत्रुघ्न का आरोप है उसके भाई की पत्नी के भांजे से प्रेम सम्बंध थे। जिसका सतेंद्र ने विरोध किया था। आरोप है पत्नी ने भांजे के साथ मिलकर उसके भाई सतेंद्र की गला दबाकर हत्या कर दी है। परिजनो ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया, सीओ शिकोहाबाद प्रवीन कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि युवक का शव मिला था। मृतक के भाई ने मृतक की पत्नी व भांजे पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। जिस पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पत्नी व भांजे को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। प्रथम दृष्टया जांच में यह बात सामने आई है इन दोनों ने ही सतेंद्र की हत्या की है। दोनों के बीच प्रेम सम्बन्ध थे। मामले की जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

   

सम्बंधित खबर