असद शासन के पतन के बाद 75 हजार शरणार्थी सीरिया लौटे

दमिश्क, 01 जनवरी (हि.स.)। सीरिया में आठ दिसंबर को बशर अल-असद के शासन के पतन के बाद से अब तक 75,000 से अधिक शरणार्थी स्वदेश लौट चुके हैं। विभिन्न सीरियाई क्षेत्रों में असद शासन के दौरान 89,589 लोग विस्थापित हुए थे।

अरबी न्यूज वेबसाइट '963+' के अनुसार सीरिया रिस्पांस को-ऑर्डिनेटर्स ऑर्गेनाइजेशन के निदेशक मोहम्मद हल्लाज ने यह जानकारी दी। हल्लाज ने बताया कि 7587 शरणार्थी आठ से 30 दिसंबर के बीच तुर्किये, जॉर्डन और लेबनान के रास्ते स्वदेश लौटे। उन्होंने बताया कि 33,881 लोग तुर्किये से लौटे। इसी अवधि में जॉर्डन से 21,372 शरणार्थी और लेबनान से 19,832 शरणार्थी लौटे।

हल्लाज के अनुसार हजारों विस्थापित और शरणार्थी अभी भी वापस लौटने के लिए अपने क्षेत्रों में स्थिति में सुधार होने का इंतजार कर रहे हैं। जर्मन सरकार ने सोमवार को घोषणा की कि उसने बशर अल-असद के शासन के पतन के बाद सीरिया में 60 मिलियन यूरो की राहत परियोजनाएं शुरू की हैं। जर्मन विकास मंत्री स्वेन्जा शुल्ज़ ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) को 25 मिलियन यूरो आवंटित किए जाएंगे। इस पैसा का उपयोग स्कूलों के पुनर्वास पर किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

   

सम्बंधित खबर