फरीदाबाद में मिला युवक का शव, शरीर पर चोट के निशान से हत्या की आशंका
- Admin Admin
- Oct 29, 2024
फरीदाबाद, 29 अक्टूबर (हि.स.)। नगर के सेक्टर 24 स्थित बंद पड़ी लखानी कंपनी में मंगलवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शव पर चोटों के निशान हैं। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल के मोर्चरी भेज दिया है।
इस मामले में थाना मुजेसर के एसएचओ दर्पण ने बताया कि उन्हें कंपनी की तरफ से ही एक सूचना मिली थी कि सेक्टर 24 स्थित एक बंद पड़ी लखानी कंपनी में एक लगभग 30 से 35 वर्षीय युवक का शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पर शव का निरीक्षण किया तो शव के शरीर पर चोट के निशान थे, जिसे प्रतीत होता है कि युवक की किसी ने हत्या की है। मृतक की पहचान बिहार के रहने वाले कुंदन के रूप में हुई है। कंपनी का
चाैकीदार चंद्रशेखर कंपनी में नहीं मिला है, जिसकी तलाश की जा रही है। चंद्रशेखर के मिलने के बाद ही यह खुलासा हो पाएगा कि आखिर में यहां पर क्या हुआ था और किस वजह से युवक की हत्या की गई है। एसएचओ दर्पण ने बताया कि फिलहाल मृतक के शव को बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। उसके परिवार को इसकी सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर