
हैलाकांदी (असम), 30 मार्च (हि.स.)। शहर में रविवार सुबह विकास खंड के सामने से एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी।परिजनाें ने हत्या कर शव यहां फेंकने का आराेप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार हैलाकांदी विकास खंड के सामने से एक पड़ा हाेने की सूचना मिली थी। पुलिस ने माैके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। शव की शिनाख्त स्थानीय लोगों ने रोहित मालाकार के रूप में की है। जानकारी के मुताबिक़ राेहित बीतीरात चरक पूजा में हिस्सा लेने के लिए शिव गौरी दल के साथ घर से निकला था। परिजनों को शक है कि युवक की किसी ने हत्या कर शव को विकास खंड कार्यालय के सामने फेंक दिया है।हैलाकांदी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय