आलू के खेत में मिला युवक का शव 

लखनऊ, 10 दिसंबर (हि.स.)। बीकेटी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक की लाश आलू के खेत में मिली है। पुलिस ने मृतक की पहचान कर शव को पोटस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी ने पत्रकारों को बताया कि बीकेटी थाना प्रभारी को सूचना मिली कि गांव रैठा के मजरा स्थल पर आलू के खेत में एक 40 वर्षीय युवक की लाश मिली है। सूचना पर पुलिस के अधिकारी थाना फोर्स के साथ पहुंचे। फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच की। घटना की जानकारी पर मृतक के परिजन भी आ गए। शरीर पर चोटों के निशान पाये जाने पर घरवालों ने हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान सोनू लोही के रूप में हुई है। मौत की सही जानकारी जानने के लिए पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मामले की सही जानकारी हो सकेगी। पुलिस परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर