जाहू में नई उपतहसील का उद्घाटन, हजारों लोगों को मिलेगी सहूलियत

हमीरपुर, 09 दिसंबर (हि.स.)। भोरंज के विधायक सुरेश कुमार ने सोमवार को जाहू में नई उपतहसील का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने इस मौके पर क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि उपतहसील की स्थापना से जाहू और इसके आसपास की पांच ग्राम पंचायतों के हजारों निवासियों को राजस्व कार्यों में सुविधा मिलेगी।

विधायक सुरेश कुमार ने उप तहसील की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से एक उपतहसील की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। विधायक बनने के बाद उन्होंने इस मांग को प्राथमिकता दी जो अब पूरी हो गई है।

सुरेश कुमार ने जाहू की ऐतिहासिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह तीन जिलों का संगम स्थल है और आजादी से पहले एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र था। मंडी, कुल्लू, लाहौल और लेह-लद्दाख तक के व्यापारिक मार्गों का यह महत्वपूर्ण पड़ाव रहा है। हालांकि, पिछले कुछ दशकों में यह कस्बा राजनीतिक और प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार रहा। उपतहसील की स्थापना से न केवल राजस्व संबंधी कार्यों में सहूलियत होगी, बल्कि जाहू के गौरव को भी पुनर्जीवित किया जा सकेगा।

उन्होंने मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि जमीन के इंतकाल, निशानदेही और अन्य राजस्व कार्यों के निपटारे के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। राजस्व अदालतों के आयोजन और दस्तावेजों को ऑनलाइन करने से लोगों को तेजी से सेवाएं मिल रही हैं। स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्ड प्रदान किए जा रहे हैं और ऑनलाइन रजिस्ट्री की प्रक्रिया लागू की जा रही है।

सुरेश कुमार ने बताया कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र में 500 करोड़ रुपये की परियोजनाएं प्रगति पर हैं। भोरंज अस्पताल में 12 विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है। भरेड़ी के खेल छात्रावास में मार्च से कक्षाएं शुरू की जाएंगी। वहीं, जाहू क्षेत्र में एक जनवरी से प्रतिदिन दो बार पेयजल आपूर्ति शुरू होगी।

इस अवसर पर विधायक ने उप तहसील भवन के लिए जमीन दान करने वाले स्थानीय निवासी जोगिंद्र शर्मा को सम्मानित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर