रेलवे ट्रैक के किनारे मिला युवक का शव

मीरजापुर, 8 अप्रैल (हि.स.)। थाना चुनार क्षेत्र के शिव शंकरी धाम मंदिर के पीछे रेलवे ट्रैक के किनारे मंगलवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस के उच्चाधिकारी, चुनार थाना पुलिस, फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वायड ने मौके पर जांच-पड़ताल की। मृतक की पहचान राहुल सिंह (32) पुत्र विजय सिंह, निवासी शिवाजीनगर कैलहट के रूप में हुई है। जांच के दौरान मृतक के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं। हत्या की आशंका जताई जा रही है। परिजनों का कहना है कि राहुल सोमवार को अपने दो दोस्तों, आशीष और मयंक, के साथ मेला घूमने गया था। मंगलवार सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिला। चौंकाने वाली बात यह रही कि दोनों दोस्तों ने इस घटना की कोई सूचना परिजन को नहीं दी। परिवारजनों ने आशीष और मयंक पर संदेह जाहिर करते हुए थाने में तहरीर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की विवेचनात्मक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर