सिरसा में बिना सीएलयू के विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियां

सिरसा, 1 अप्रैल (हि.स.)। जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा आमजन को शहरी क्षेत्र सिरसा में अवैध कॉलोनियों में भूमि खरीद संबंधी कार्य न करने की हिदायत दी है। विभाग के अनुसार कुछ क्षेत्रों में बिना लाइसेंस, सीएलयू या एनओसी प्राप्त किए कॉलोनियां विकसित की जा रही है।

जिला नगर योजनाकार कर्मवीर झाझडिय़ा ने मंगलवार को बताया कि विभाग द्वारा चिह्नित किए गए खसरा नंबरों में किसी भी प्रकार के बिक्री, बिक्री समझौते, पूर्ण भुगतान समझौते या पावर ऑफ अटॉर्नी आदि न की जाए। उन्होंने कहा कि खाजाखेड़ा, कंगनपुर,खैरपुर के खसरा नंबर जारी करके कहा है कि इसमें भूमि खरीद संबंधी कार्य न करने के हिदायत दी जाती है। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियों को लेकर विभाग द्वारा संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar

   

सम्बंधित खबर