
शिमला, 20 अप्रैल (हि.स.)। जिला शिमला के थाना रामपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया। मृतक की पहचान मुकेश कुमार गुप्ता (उम्र 45 वर्ष) पुत्र मंगत राम, निवासी गांव व डा. खनैरी, जिला शिमला के रूप में हुई है। यह घटना रामपुर के समीपवर्ती जखोह इलाके में घटित हुई जिससे स्थानीय क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
पुलिस को यह सूचना शनिवार की शाम थाना रामपुर में प्राप्त हुई। इसके बाद तुरंत एक टीम मौके पर रवाना की गई। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने पाया कि मुकेश कुमार गुप्ता ने गांव जखोह के एक पल्म (आड़ू) के पेड़ पर फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है। प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर मौके की फोटोग्राफी कराई गई तथा पंचनामा की कार्रवाई की गई। मृतक के शरीर पर किसी तरह की चोट या संघर्ष के निशान नहीं पाए गए हैं। पुलिस के अनुसार घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई और स्थानीय लोगों व परिजनों से पूछताछ के आधार पर किसी भी प्रकार की साजिश या हत्या की आशंका व्यक्त नहीं की गई है।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में किसी भी व्यक्ति ने मृतक की मौत पर कोई शक या शंका जाहिर नहीं की है। न ही कोई सुसाइड नोट मौके से बरामद हुआ है। हालांकि पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना रामपुर ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 194 BNSS (भारत न्याय संहिता, 2023 के तहत जो अब CRPC की जगह लागू हुई है) के तहत केस दर्ज कर लिया है और नियमानुसार पोस्टमॉर्टम सहित अन्य औपचारिकताओं को अंजाम दिया जा रहा है।
पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के असली कारणों की पुष्टि की जाएगी। वहीं परिवार वालों से भी बातचीत की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं मृतक किसी मानसिक तनाव या आर्थिक परेशानी से तो नहीं गुजर रहा था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा