अखनूर इलाके में व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत
- editor i editor
- Jan 22, 2025
अखनूर इलाके में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में पहुंचाया है। जानकारी के अनुसार विशू मूॢत पुत्र राम मूॢत निवासी पसगाल के परिजनों ने नि को उसे बेसुध पड़े देखा। उसे इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन जांच के दौरान डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पुहंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही बाकी बातों का पता चलेगा।