अहमदाबाद के 'इस्कॉन प्लेटिना' साेसाइटी में आग में गंभीर रूप से झुलसी महिला की मौत

अहमदाबाद के बोपल के इस्कॉन प्लेटिनम फ्लेट में शुक्रवार देर रात आग की घटना के बाद आग बुझाती दमकल गाड़ी।

- बीती रात साेसाइटी में लगी थी आग, 22 से अधिक लोगों काे दम घुटने की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में कराया गया था भर्ती

अहमदाबाद, 16 नवंबर (हि.स.)। अहमदाबाद के बोपल क्षेत्र में वकील साहब ब्रिज के समीप स्थित साेसाइटी 'इस्कॉन प्लेटिना' में शुक्रवार देर रात लगी आग की घटना में गंभीर रूप से झुलसी महिला मीनाबेन शाह की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं 22 से अधिक लोगों के दम घुटने की शिकायत के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस आग की घटना में 200 से अधिक लोग फंसे थे। करीब 50 फायर के जवानों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। 12 दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

फायर विभाग के अनुसार बोपल के साेसाइटी 'इस्कॉन प्लेटिना' में शुक्रवार देर रात आग लग गयी थी। आग एम विंग की 8वीं मंजिल के इलेक्ट्रिक डक में लगी, जो बाद में फैलते हुए 22वीं मंजिल तक पहुंच गई थी। आग की घटना से सोसायटी में भगदड़ मच गई। घटना की जानकारी फायर विभाग को दी गई। इसके बाद अहमदाबाद के फायर विभाग के चीफ फायर ऑफिसर और एडिशनल चीफ फायर ऑफिसर, डिवीजनल फायर ऑफिसर समेत 50 से अधिक फायर जवान मौके पर पहुंच गए।

आग की लपटों के तेजी से ऊपरी मंजिल की ओर जाने से 22 से अधिक लोगों को घुटने की शिकायत के बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। इन 22 लोगों का इलाज चल रहा है। बीमार लोगों को अहमदाबाद के सरस्वती, जायडस, एपेक्ष और सिम्स हॉस्पिटल में ले जाया गया है। इलाज के दौरान मीनाबेन शाह नाम की महिला की मौत हुई है। आग के कारण एम ब्लॉक में रहने वाले लोगों को हाल सोसायटी के क्लब हाउस में रहने की व्यवस्था की गई है। फायर विभाग के अधिकारी के अनुसार आवासीय बिल्डिंग होने की वजह से 200 से अधिक लोग फंसे थे, जिनका रेस्क्यू किया गया है। घटना में आग पर काबू पा लिया गया है।

इस घटना में एम विंग की 8वीं मंजिल के फ्लैट नंबर 1 और 4 में आग से नुकसान हुआ है। इसके अलावा 17वीं मंजिल के एक फ्लैट का सभी सामान जल कर खाक हो गया। इस्कॉन प्लेटिनम के निवासयों के अनुसार एम और एन ब्लॉक के ज्वॉइंट होने के कारण आग के दौरान लोगों को बचकर बाहर निकलने में सुविधा हुई। आग की घटना के बाद फ्लैट की लाइट गुल हो गई और धुंए के कारण लोगों को कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। वे लाेग किसी तरह सभी मोबाइल की लाइट के जरिए बाहर निकलने में सफल हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर