नैनीताल में स्वच्छता दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

नैनीताल, 22 सितंबर (हि.स.)। स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य पर बुरांश संस्था द्वारा चेतराम साह ठुलघरिया इंटर कॉलेज नैनीताल के सभागार में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय था ‘नैनीताल में विकास हो रहा है..?’ प्रतियोगिता में 11 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सहभागिता की।

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि राहुल चौहान, मैनेजर इंडियन बैंक, और विशिष्ट अतिथियों में विनोद पांडे, यशपाल रावत, डॉ. एसएस बिष्ट, हिमांशु पांडे और कविता गंगोला शामिल रहे। निर्णायक मंडल में रंगकर्मी एवं छायाकार बृजमोहन जोशी और सांस्कृतिक कर्मी डॉ. प्रगति जैन शामिल रहे।

प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने नैनीताल के विकास पर पक्ष और विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने नैनीताल की सीमित भार क्षमता, टिफिन टॉप की स्थिति, कंक्रीट के बढ़ते जंगल, जनसंख्या वृद्धि, और जलवायु परिवर्तन जैसे ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की। विद्यार्थियों ने कहा कि पर्यटन के नाम पर हो रही बेतहाशा भीड़ और अनियंत्रित विकास नैनीताल के अस्तित्व के लिए खतरा बनता जा रहा है।

विशिष्ट अतिथि विनोद पांडे ने स्वच्छता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और 18 सितंबर को इसे मनाने के कारणों की जानकारी दी।

प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में पक्ष में गीतांजलि ने प्रथम, शांभवी ने द्वितीय, प्रणव पपनोई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि आशीष मेहरा को सांत्वना पुरस्कार मिला।

विपक्ष में श्रीम पन्नू ने प्रथम, वर्तिका पांडे ने द्वितीय, खनक ठठोला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और मयंक बुधलाकोटी को सांत्वना पुरस्कार मिला।

सीनियर वर्ग में पक्ष में फातिमा सिद्दीकी ने प्रथम, वर्तिका पांडे ने द्वितीय, काव्या जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और वनिता पांडे को सांत्वना पुरस्कार मिला।

विपक्ष में प्रिशा बोहरा ने प्रथम, अर्पित पांडे ने द्वितीय, निवेदिता उप्रेती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और सार्थक टंडन को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

संस्था की अध्यक्ष कंचन जोशी ने प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर