भाविप की कार्यकारिणी बैठक में लिये गये निर्णय

भीषण गर्मी में राहगीरों को ठण्डा शरबत पिलाने को लगायेंगे कैम्प

प्रयागराज, 18 मई (हि.स.)। भारत विकास परिषद मंगलम् शाखा की कार्यकारिणी बैठक रविवार को टैगोर टाउन स्थित कार्यालय में हुई। जिसमें कार्यकारिणी सदस्यों के साथ-साथ तमाम अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में मंगलम् ने आगामी 30 जून तक आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि भीषण तपन वाली इस अवधि में घनी बस्तियों वाले क्षेत्रों में कम से कम चार कैम्प राहगीरों को ठण्डा शर्बत पिलाने के लिए अवश्य लगाये जायें साथ में बिस्कुट-नमकीन की व्यवस्था भी रखी जाये। ताकि अधिकाधिक संख्या में लोग उसका लाभ उठा सकें। उल्लेखनीय है कि मंगलम् ने गत वर्ष की गर्मियों में भी अनेक शर्बत वितरण कार्यक्रम आयोजित करके लगभग 5000 राहगीरों को जलपान के साथ ठण्डा शर्बत पिलाया था।

बैठक में इन विषयों के अतिरिक्त पाकिस्तान के विरुद्ध भारत सरकार और भारतीय सेना की ओर से चलाये गए आपरेशन सिन्दूर पर विशेष रूप से परिचर्चा की गई। जिसमें सभी सदस्यों ने मुखर होकर अपने उद्गार व्यक्त किये। सभी सदस्यों ने मुक्त कण्ठ से पाकिस्तानी सरकार के पोषित आतंकियों द्वारा पहलगाम में निर्दोष लोगों के धर्म आधारित नरसंहार के विरुद्ध भारत सरकार की ओर से उठाये गये राजनीतिक एवं कूटनीतिक कदमों और भारतीय सेना के भीषण प्रतिकार की सराहना की। पाकिस्तान में आतंक की जड़ों पर सेना के निर्णायक प्रहार, उसके सामरिक ठिकानों, आण्विक एवं रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हवाई अड्डों इत्यादि का विध्वंस किये जाने जैसी कार्यवाही पर सभी ने एक स्वर में प्रसन्नता व्यक्त की। सदस्यों को सबसे सुखद बात ये लगी कि भारत ने अब दुश्मन के घर के अन्दर घुसकर प्रहार करने की रणनीति पर अमल करना शुरू कर दिया है।

सदस्यों ने कहा कि समय आ गया है कि अपने जन्म से ही भारत के विरुद्ध नफ़रत पालने वाले पाकिस्तान का अब हमारे देश द्वारा समूल विनाश किया जाये। जिसके लिये भारतीय सेना हर तरह से सक्षम भी है। भारत सरकार ने देश को सामरिक रूप से मज़बूत करने के लिए विगत 10-12 सालों से लगातार कदम उठाये हैं। जिसके साथ-साथ देश को आर्थिक और औद्योगिक रूप से समृद्ध बनाने में भी पूरा ध्यान दिया गया है और किसी तरह की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई है। इसी का परिणाम है कि पूरे विश्व में भारत को अब बड़े सम्मान से देखा जाने लगा है। लेकिन इसके मूल में भारत सरकार द्वारा अपनाई गई उसकी व्यावहारिक नीतियां हैं, साथ ही भारत का प्रबल रूप से सशक्त होना है।

आशीष गुप्ता ने बताया कि बैठक में मार्गदर्शक शिवनन्दन गुप्ता, संरक्षक नागेन्द्र सिंह, शाखा अध्यक्ष वी पी गुप्ता, सचिव सुनील श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, संयोजकगण सुशील दुबे, जितेन्द्र कुमार, सुधीर द्विवेदी, डॉ. श्यामल मुखर्जी, दीपा जोशी, वीरेन्द्र कपूर तथा अन्य वरिष्ठ सदस्य सुधीर बुलागन, योगेन्द्र दीक्षित, विनय कूल, सिद्धार्थ तथा रामानन्द प्रसाद पूर्व प्रधानाचार्य केन्द्रीय विद्यालय आदि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर