डेढ़ माह से लापता चांदबाबू का नहीं चल रहा पता,मां दर-दर भटक रही

बाराबंकी, 28 जून (हि.स.)। चार बेटियों में इकलौते बेटे के गुमशुदा होने के बाद से बदहवास माँ दर-दर भटक रही है और अपने बेटे को तलाश करने के लिए हर जगह जा रही है,लेकिन कोई पता नहीं चल रहा है।

जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इंधौलिया निवासी सरवर की चार बेटियाें में चांदबाबू इकलौता है,जो 6 मई को घर से बाहर गया तब से आजतक लौटकर वापस नहीं आया है। इकलौते बेटे चांदबाबू (18) की मां रिहाना बानो तलाश करने के लिए इधर-उधर भटक रही है। शनिवार को भी जैदपुर थाने में बेटे के बारे में कुछ पता चलने के लिए पुलिस वालों से पूछ रही थी। बेटे के खोने का गम मां के चेहरे पार साफ दिखाई दे रहा था। डेढ़ माह होने वाले हैं लेकिन चांदबाबू के बारे में कोई पता नही चल पा रहा है। इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि लापता युवक कुछ मंदबुद्धि का है। पुलिस भी अपने स्तर पर पता करने का प्रयास कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

   

सम्बंधित खबर