रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा नेता से संबंध निभाया,पौत्री के विवाह समारोह में हुए शामिल
- Admin Admin
- Jan 19, 2025
— हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल भी पहुंचे,दोनों राजनेताओं का पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत
वाराणसी,19 जनवरी (हि.स.)। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सियासी आत्मीय सबंधों को निभाने के लिए रविवार को जौनपुर मछलीशहर स्थित भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री जगत नारायण दुबे के आवास पर पहुंच कर मांगलिक समारोह में शामिल हुए। रक्षा मंत्री ने भाजपा नेता के परिजनों से मिलकर उन्हें पौत्री के विवाह की शुभकामना दी। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला भी मौजूद रहे। दोनों राजनेताओं का भाजपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
इसके पहले रक्षामंत्री वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से अस्थायी हैलीपैड पर उतरे। रक्षामंत्री यहां से कार से रक्षामंत्री भाजपा नेता के आवास पर पहुंचे। रक्षामंत्री ने लगभग पचास मिनट के ठहराव में दुल्हन को आर्शीवाद देने के बाद राज्यपाल से भी बातचीत की। इसके पहले दोनों राजनेताओं को सशस्त्र पुलिस की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। निजामुद्दीनपुर मछलीशहर में बनाये गये विशेष हेलीपैड पर ही जौनपुर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र तथा पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ ने रक्षा मंत्री तथा राज्यपाल को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। मांगलिक समारोह में भाग लेने के बाद रक्षामंत्री हेलीकॉप्टर से प्रयागराज के लिए रवाना हो गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी