केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भारतीय संस्कृति में अप्सरा पुस्तक का किया विमोचन
- Admin Admin
- Jan 12, 2025
वाराणसी,12 जनवरी (हि.स.)। केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने रविवार को स्थानीय सर्किट हाउस में सहायक प्रोफेसर डॉ नंदिनी पटेल की पुस्तक भारतीय संस्कृति में अप्सरा का विमोचन किया। केन्द्रीय मंत्री ने इस दौरान डॉ नंदिनी पटेल की सराहना की और भविष्य में भी पुस्तक लिखने के लिए प्रेरित किया।
अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज के प्राचीन इतिहास विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ नंदिनी ने पुस्तक के विमोचन पर केन्द्रीय मंत्री का आभार जताया। इस अवसर पर रोहनिया के अपना दल एस के विधायक डॉ सुनील पटेल, अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज की प्राचार्य प्रो. मिथिलेश सिंह, हरिश्चंद्र पी.जी. कॉलेज, वाराणसी के प्राचीन इतिहास विभाग के प्रो. विश्वनाथ वर्मा, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के इतिहास विभाग के प्रो. आनंद शंकर चौधरी, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सरला सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ श्रृंखला सिंह आदि भी मौजूद रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी