देहरादून, 11 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर को अलौकिक स्वरूप देने के लिए युद्ध स्तर पर सौंदर्यीकरण कार्य चल रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी सविन बंसल स्वयं इस कार्य की निगरानी कर रहे हैं। सरकार का लक्ष्य है कि नवीनीकृत घंटाघर देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करे।जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि घंटाघर को नया रूप देने के लिए निर्माण और तकनीकी विशेषज्ञों की सलाह ली जा रही है। इसका उद्देश्य राहगीरों और पर्यटकों को मनमोहक दृश्य प्रदान करना है, ताकि वे देहरादून की इस धड़कन की सुंदर स्मृति अपने साथ ले जा सकें।
----
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल



