Chandigarh News: ज्वाइंट एक्शन कमेटी का प्रतिनिधिमंडल सेक्रेटरी इंजीनियरिंग प्रेरणा पूरी से मिला
- Vinod Kumar
- Dec 18, 2024
अमूल्या, चंडीगढ़: आज ज्वाइंट एक्शन कमेटी का प्रतिनिधिमंडल कमेटी के संयोजक अश्वनी कुमार की अगुवाई में सेक्रेटरी इंजीनियरिंग प्रेरणा पूरी को मिला और मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने सेक्रेटरी इंजीनियरिंग को बताया के चंडीगढ़ के कर्मचारियों पर केंद्र सरकार के नियम लागू होने से इंजीनियरिंग विभाग के फोर्थ क्लास कर्मचारियों को एमटीएस में तब्दील कर दिया है जिस कारण कर्मचारियों की प्रमोशन रुक गई है और कई कर्मचारियों को नुकसान हुआ है। जिस में बागवानी विभाग के मालियो और इंजीनियरिंग विभाग के काम कर रहे पियन की प्रमोशन रुक गई है क्योंकि माली से हेडमाली की परमिशन होती थी, और पियन से दफ्तर के पद पर प्रमोशन होती थी अब यह रुक गई है इस लिए नियमों में संशोधन कर इनको प्रोमोशन दी जाए, आगे बताया के आउटसोर्स वर्कर्स को समय पर वेतन नहीं मिला उनको वेतन समय पर मिलना चाहिए और छठे वेतनमान का लाभ डेली वेज कर्मचारियों को जल्द से जल्द दिया जाए। सेक्रेटरी इंजीनियरिंग ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया मांगो पर जल्द कारवाई की जाएगी। प्रति निधिमंडल मे अश्वनी कुमार, अशोक कुमार, याद राम, छांगा सिंह और माम राज