त्योहारी सीजन में दो दिन एक्सट्रा फेरे लगाएगी दिल्ली मेट्रो

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने दीवाली के दौरान यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए दो दिनों तक अतिरिक्त मेट्रो सेवाएं संचालित करने की घोषणा की है।

इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को भीड़-भाड़ से राहत देना और यात्रा को आसान बनाना है, ताकि लोग दीवाली की तैयारियों के दौरान सुविधाजनक यात्रा कर सकें। डीएमआरसी की ओर से ये कदम कदम त्योहारी सीजन के दौरान मेट्रो में सफर करने वालों की संख्या को देखते हुए उठाया गया है।

डीएमआरसी के अनुसार अतिरिक्त ट्रिप्स के कारण यात्रियों को लंबे इंतजार का सामना नहीं करना पड़ेगा और यह कदम मेट्रो स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने में मददगार साबित होगा। यह निर्णय विशेष रूप से उन स्टेशनों पर लागू होगा, जहां पर सामान्य दिनों में भी भीड़ अधिक होती है, जैसे राजीव चौक, कश्मीरी गेट, चांदनी चौक और अन्य प्रमुख स्टेशन।

दिल्ली मेट्रो प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह पहल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए की गई है और इस दौरान सुरक्षा इंतजामों को भी पुख्ता किया जाएगा। दीवाली के दौरान यात्रियों की बड़ी संख्या की संभावना के चलते स्टेशन और मेट्रो के अंदर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा स्टेशनों पर सुरक्षा जांच को भी कड़ा किया जाएगा ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना को टाला जा सके।

दिल्ली मेट्रो का यह फैसला यात्रियों के लिए राहत लेकर आया है। खासकर उन लोगों के लिए, जो त्योहार के दौरान बाजारों और अन्य सार्वजनिक स्थलों तक पहुंचने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर