दिल्ली की जीत पूर्वांचल के लोगों का भाजपा के प्रति आस्था का द्योतक:बबलू यादव

अररिया 09 फरवरी(हि.स.)।

दिल्ली में 27 वर्षों के बाद भाजपा के पूर्ण बहुमत के साथ मिली कामयाबी को भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी इंजीनियर राजेश कुमार राजू उर्फ बबलू यादव ने बिहार,उत्तरप्रदेश के साथ पूर्वांचल के लोगों का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के प्रति आस्था का द्योतक है।

अररिया में रविवार को उन्होंने कहा कि दिल्ली की बड़ी आबादी बिहार,उत्तरप्रदेश समेत पूर्वांचल के लोगों की है।जो दिल्ली की सियासत की दशा और दिशा तय करती है।दिल्ली में रह रहे पूर्वांचल के लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर जता दिया कि आम आदमी पार्टी की ओछी राजनीति में वेलोग नहीं आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए विकास के रिकॉर्ड कार्य को आधार मानकर भाजपा के पक्ष में अपनी आस्था व्यक्त की।

भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी इंजीनियर राजेश कुमार राजू उर्फ बबलू यादव ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली आशातीत सफलता से इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और इस बार रिकॉर्ड सीटों के साथ भाजपा के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन की मजबूत सरकार बिहार में बनेगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में देश विश्व मानस पटल पर अपनी मजबूती बनाई है।दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर दिल्ली खासकर पूर्वांचल राज्यों के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर