पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि स्वरूप शुक्रवार को बंद रहेंगे दिल्ली के बाजार
- Admin Admin
- Apr 24, 2025

-कैट महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने व्यापारिक संगठनों से बंद को सफल करने की अपील की
नई दिल्ली, 24 अप्रैल (हि.स)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की सुंदर बैसरन घाटी में पर्यटकों पर आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की जान जाने पर व्यापारियों में गहरा शोक और आक्रोश व्याप्त है। इस दुखद घटना के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं सरकार को समर्थन देने के लिए दिल्ली के प्रमुख व्यापारिक संगठनों ने 25 अप्रैल, शुक्रवार को दिल्ली व्यापार बंद करने का आह्वान किया है।
कारोबारी संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने इस आह्वान को पूर्ण समर्थन देते हुए दिल्ली के समस्त व्यापारियों से अपील की है कि वे शुक्रवार, 25 अप्रैल को अपने प्रतिष्ठान को स्वेच्छा से बंद रखें और शांतिपूर्ण तरीके से बंद का पालन करें। इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में कई व्यापारी संगठनों ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए विरोध-प्रदर्शन भी किया। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री एवं चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि यह बंद कोई विरोध प्रदर्शन नहीं, बल्कि एक श्रद्धांजलि और राष्ट्र के प्रति एकजुटता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हम सभी व्यापारियों से अपील करते हैं कि वे अपने-अपने बाजारों में सुरक्षा के सभी आवश्यक एहतियाती उपाय अपनाएं और सुनिश्चित करें कि बंद के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। इसके साथ ही कैट ने दिल्ली पुलिस और प्रशासन से भी अनुरोध किया है कि वे इस बंद के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखें और सभी बाजारों में शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर