जम्मू-कश्मीर में 61,000 दिहाड़ी मजदूरों को नियमित करने की मांग की
- Neha Gupta
- Nov 24, 2024

जम्मू, 24 नवंबर (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता और जिला प्रभारी पवन शर्मा ने रविवार को जम्मू-कश्मीर प्रशासन से विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत 61,000 से अधिक दिहाड़ी मजदूरों को नियमित करने की मांग की। उनकी दुर्दशा पर प्रकाश डालते हुए शर्मा ने बताया कि पिछले दो दशकों में कई दिहाड़ी मजदूर उचित लाभ प्राप्त किए बिना ही सेवानिवृत्त हो गए हैं।
इस मुद्दे को मानवीय संकट बताते हुए शर्मा ने दिहाड़ी मजदूरों के लिए नौकरी की सुरक्षा, समय पर वेतन भुगतान और रोजगार के नियमितीकरण की आवश्यकता पर जोर दिया जो अक्सर वेतन वितरण में लंबे समय तक देरी के कारण वित्तीय कठिनाई झेलते हैं। उन्होंने सीएम उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से इस मुद्दे को सुलझाने और दिहाड़ी मजदूरों के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए व्यक्तिगत हस्तक्षेप करने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा