उत्तर भारत जाने वाली मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को वसई में दिया जाए ठहराव: योगेश सिंह

मुंबई, 6 अगस्त, (हि. स.)। भाजपा के वसई-विरार जिला महामंत्री योगेश सिंह ने पालघर के सांसद डॉ. हेमंत सवरा को पत्र देकर उत्तर भारत जाने वाली मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को वसई स्टेशन पर ठहराव देने की मांग की है। भाजपा नेता ने कहा कि इससे प्रवासी उत्तर भारतीयों को होनेवाली असुविधा से राहत मिलेगी और वे सुखद यात्रा कर सकेंगे। भाजपा नेता की मांग पर सांसद ने उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया है।

भाजपा नेता योगेश सिंह ने सांसद डॉ. सवरा को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि वसई तहसील में बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय रहते हैं। इन प्रवासी यात्रियों को दिवाली या गर्मी की छुट्टियों में गांव जाने के लिए मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में टिकट के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। साथ ही मुंबई के स्टेशनों से गाड़ी पकड़ने के लिए इन यात्रियों को लोकल ट्रेन का सहारा लेना पड़ता है। दादर, बांद्रा, अंधेरी या कुर्ला टर्मिनल तक परिवार और सामान के साथ पहुंचने में इन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। निजी वाहनों से जाने पर अधिक समय के साथ पैसों की भी बर्बादी होती है। पीक आवर्स में लोकल ट्रेनों में अधिक भीड़ होने के कारण कभी-कभी ट्रेन में ही यात्रियों का समान छूट जाता है। बहुत बार महिलाएं और बच्चे लोकल में चढ़ या उतर नहीं पाते। ऐसे में हादसे की भी आशंका बनी रहती है। इसे देखते हुए उत्तर भारत जाने वाले प्रवासियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए दादर, बांद्रा और अंधेरी सहित पश्चिम रेलवे के प्रमुख स्टेशनों से उत्तर प्रदेश, बिहार व अन्य स्थानों पर जाने-आने वाली सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को वसई स्टेशन पर ठहराव की बहुत आवश्यकता है। भाजपा नेता की मांग पर सांसद ने उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। सांसद डॉ. हेमंत सवरा को पत्र सौंपते समय भाजपा नेता योगेश सिंह के साथ भाजपा वसई-विरार जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर