धमतरी:कोर्रा में स्टाफ नर्स अनुराधा शर्मा को यथावत अटैच रखने की मांग तेज

धमतरी, 17 नवंबर (हि.स.)।धमतरी जिले के कुरुद विकासखंड मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद इंडोर स्टेडियम में सोमवार को आयोजित 100 बिस्तरों वाले नवीन सिविल अस्पताल (उन्नयन) के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कोर्रा क्षेत्र की महिलाओं और जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को ज्ञापन सौंपकर स्टाफ नर्स अनुराधा शर्मा को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोर्रा में यथावत अटैच रखने की मांग की।

मितानिन रामेश्वरी साहू, चमेली साहू, सरिता साहू, कुंती साहू, चंद्रकला ध्रुव सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि अनुराधा शर्मा के पदोन्नति उपरांत सिविल अस्पताल कुरूद चले जाने से कोर्रा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की गंभीर कमी हो गई है। प्रसव सेवाओं में उनकी दक्षता के कारण दुर्ग, बालोद, रायपुर और धमतरी जिले तक की प्रसूताएं कोर्रा पीएचसी में पहुँचती थीं। उनके जाने के बाद नियमित प्रसव सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।

महिलाओं ने कहा कि अनुराधा शर्मा को पुनः कोर्रा पीएचसी में अटैच करने से ग्रामीण क्षेत्र की प्रसूति सेवाएं सुचारू रहेंगी और आसपास के गांवों के मरीजों को उचित उपचार मिल सकेगा। कोर्रा सरपंच यमुना बाई कामड़े ने बताया कि स्टाफ नर्स के वापस आने से कार्यों में स्थिरता और सुविधा बढ़ेगी। जनपद पंचायत कुरुद अध्यक्ष गीतेश्वरी साहू, ग्राम पंचायत बोरझरा सरपंच सीएच साहू, जुगदेही सरपंच उर्वशी चांद, गातापार सरपंच देवेंद्र साहू, कोर्रा सरपंच यमुना कामड़े, सिलौटी सरपंच पिंटू राव और हंचलपुर सरपंच खिलेश्वरी कामड़े ने भी सामूहिक रूप से स्टाफ नर्स अनुराधा शर्मा की पुनः कोर्रा में पदस्थापना की मांग का समर्थन किया है। ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री से सकारात्मक निर्णय की उम्मीद है, जिससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर