जींद : नवरात्रों में न हो मांस की बिक्री, हिंदू संगठनों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

जींद, 26 मार्च (हि.स.)। बुधवार को हिंदू संगठन एसडीएम सत्यवान से मिले और नवरात्रों के दौरान मांसाहार की बिक्री पर रोक लगवाने व दुकानों को बंद करवाने की मांग को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर प्रांत उपाध्यक्ष राधेश्याम चिलाना, मातृशक्ति की सह संयोजिका दीप्ति मित्तल, प्रांत मीडिया प्रभारी नवीन जैन, संजय सैनी, बजरंग दल के संयोजक महावीर बिरौली, मनदीप, रवि, डा. सुरेश सांगवान, राहूल, मुनिंद्र वर्मा, सत्यवान, एडवोकेट विकास भारद्वाज तथा अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि हिंदू नववर्ष व मां दुर्गा नवरात्रों के समय प्रशासन को मांसाहार की बिक्री पर रोक लगानी चाहिए।

इन नौ दिनों में श्रद्धालु पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ मां दुर्गा की आराधना करते हैं। ऐसे में खुलेआम मांसाहार की बिक्री धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सकती है। विहिप जिला प्रधान सुशील सिंगला सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने आग्रह किया कि नवरात्रों के दौरान मांस की दुकानों को बंद करने का सख्त निर्देश जारी किया जाए। जिससे श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान हो सके। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वह इन नौ दिनों में शाकाहार अपनाएं और समाज में सद्भाव बनाए रखें। अगर मांसाहार का काम करने वाले भी इस मुहिम में जुड़े तो यह धार्मिक सहिष्णुता और आपसी सौहाद्र्र बनाए रखने की दिशा में एक सकारात्मक कदम होगा। ऐसा करने पर भाईचारा बना रहेगा और समाज में एक बहुत ही बेहतर संदेश जाएगा। इन नौ दिनों में शाकाहार को अपनाकर धार्मिक और सामाजिक सद्भाव को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि नवरात्रों के दौरान सात्विक आचरण अपनाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। समाज में शुद्धता एवं भक्ति का वातावरण बना रहता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर