
-गन्नौर
विधायक ने जनता दरबार में समस्याओं की सुनवाई समाधान के दिए निर्देश
सोनीपत, 31 मार्च (हि.स.)। गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान के कैंप कार्यालय में सोमवार
को जनता दरबार आयोजित हुआ, जहां बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। विधायक
ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और कई मामलों का मौके पर ही समाधान कराया। कुछ
शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समस्याओं
का प्राथमिकता से निपटारा करें।
जनता दरबार में बिजली, पानी, पंचायत, बुजुर्ग पेंशन और बीपीएल
कार्ड से जुड़ी कई शिकायतें दर्ज की गईं। अगवानपुर गांव के सरपंच मंजीत ने राजपुरा
रजबाहा अगवानपुर को पक्का करवाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि इससे किसानों की सिंचाई
की समस्या हल होगी और खेती को लाभ मिलेगा। पुरखास धीरान गांव के नफीस, सलीम और हारून
ने कब्रिस्तान की चारदीवारी, रास्ता, सफाई, नलकूप और शेड की मांग की। उद्देशीपुर गांव
के निवासियों ने गंदे पानी की निकासी के लिए नाला बनवाने की जरूरत बताई। उनका कहना
था कि निकासी न होने से गंदा पानी डिग्गी के पास जमा हो रहा है, जिससे पूरे गांव को
परेशानी हो रही है। शाहपुर तगा गांव के ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति कनेक्शन को एपी
से हटाकर गांव की लाइन से जोड़ने की मांग रखी।
विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि गन्नौर को विकसित करने
का सपना पूरा किया जाएगा। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि सरकार के सहयोग से सभी
वादों को पूरा किया जाएगा। विधायक ने कहा कि हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराना मेरा
कर्तव्य है। गन्नौर हलका मेरा परिवार है और जनता ने जो विश्वास जताया है, उसे विकास
कार्यों से चुकाया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना