अपराधियों ने महिला मुखिया से मांगी 10 लाख की रंगदारी,जांच में जुटी पुलिस
- Admin Admin
- Jan 16, 2025
पूर्वी चंपारण,16 जनवरी (हि.स.)।जिले के चकिया थाना क्षेत्र के मधुरापुर की महिला मुखिया इंदु देवी से अपराधियों ने फोन करके 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है। रंगदारी न देने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है।इस वाकया के बाद भयभीत मुखिया ने चकिया थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
मुखिया के तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया है,कि मुखिया ने आवेदन में जिन मोबाइल नंबरो का उल्लेख किया है। उसकी जांच की गई।उक्त मोबाइल नंबर उसी पंचायत के दो युवकों निकला है।फिलहाल पुलिस उन युवको की तलाश कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार