सोनीपत: गैंगस्टर के नाम पर  प्रॉपर्टी डीलर से मांगी तीन करोड़ की रंगदारी , साै गाेलियां मारने की धमकी 

-आरोपी ने दी जान से

मारने की धमकी आरोपी साहिल रिटौली के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज

सोनीपत, 26 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत में एक गैंगस्टर के नाम से प्रॉपर्टी डीलर से तीन कराेड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। डीलर ने जब पैसे देने से इंकार किया, तो आरोपी

ने कथित गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के नाम से धमकी दी। आरोपी ने कहा कि जल्दी ही दिवाली

देखेगा और उसे 100 गोलियां मरवाने की चेतावनी दी। धमकी के बाद से डीलर और उसका परिवार

डरे हुए हैं।

साेनीपत के माॅडल टाउन निवासी रविकांत ने पुलिस को शिकायत दी कि उसे 8 फरवरी को +1 (323) 942-7348 से

एक मैसेज मिला। आरोपी ने खुद को हिमांशु भाऊ का भाई साहिल रिटौली बताया और तीन करोड़

रुपये की फिरौती की मांग की। जब रविकांत ने फिरौती देने में असमर्थता जताई, तो उसे

बार-बार धमकी भरे मैसेज मिलने लगे। 10 मार्च को उसी नंबर से कॉल आई, लेकिन रविकांत

ने डर के मारे कॉल रिसीव नहीं की। इसके बाद उसे एक वॉयस मैसेज भी मिला जिसमें उसे गंभीर

अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई।

रविकांत का कहना है कि लगातार धमकियों के कारण वह डर के साए

में जी रहा था और किसी को यह बात बताने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। हाल

में उसने पुलिस से अपनी जान की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई। इस शिकायत के बाद सोनीपत

के सिविल लाइन थाना पुलिस ने शनिशार काे मामला दर्ज कर लिया है। थाना सिविल लाइन के एएसआई प्रदीप सिंह ने बताया कि आरोपी साहिल

रिटौली के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर

रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर