जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग, महिलाओं ने सड़क किया बंद
- Admin Admin
- May 15, 2025
सिलीगुड़ी, 15 मई (हि. स.)। डाबग्राम-फुलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत फुलबाड़ी एक नंबर ग्राम पंचायत क्षेत्र में भालोबासा मोड़ से भोला मोड़ तक सड़क की स्थिति दयनीय है। जिससे वर्षों से स्थानीय लोग परेशान है। जिस वजह से गुरुवार को जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग में महिलाओं ने सड़क बंद कर प्रदर्शन में किया। महिलाओं के प्रदर्शन से सड़कों पर छोटी-बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की खबर मिलते ही एनजेपी थाने की पुलिस और पंचायत समिति कर्माध्यक्ष पथलाल रॉय मौके पर पहुंचे। स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद अंततः महिलाओं ने प्रदर्शन ख़त्म किया। हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर आने वाले दिनों में सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो वे बड़ा विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



