कलाल समाज का प्रदर्शन, हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग 

उदयपुर, 22 नवंबर (हि.स.)। पिछले महीने 26 अक्टूबर को उंदरी में हुई पन्नालाल पूर्बिया की हत्या के मामले में हत्यारे की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से कलाल समाज में भारी रोष व्याप्त है। इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार काे कलाल समाज के महिला और पुरुषों ने कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन किया।

कलाल समाज के अध्यक्ष दिनेश पूर्बिया और चौधरी मेवाड़ा समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष लोकेश चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा को एक ज्ञापन सौंपकर हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।

ज्ञापन में कहा गया है कि 8 नवंबर को भी प्रशासन को इस मामले में ज्ञापन दिया गया था, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। कलाल समाज इस घटना से बेहद आहत है और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहा है। धरने में हरीश सुहालका, सूर्य प्रकाश पूर्बिया, नोजी राम पूर्बिया, मुकेश पूर्बिया, नंद लाल पूर्बिया, मोहन लाल पूर्बिया, रेवंती लाल पूर्बिया, कमल पूर्बिया सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि हत्या के एक महीने बाद भी हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हो पाना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है। उन्होंने मांग की है कि पुलिस इस मामले में त्वरित कार्रवाई करे और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजे। कलाल समाज ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

   

सम्बंधित खबर