देवरिया : चोरी की चार मोटरसाइकिलों के साथ चार गिरफ्तार

देवरिया, 16 अप्रैल (हि.स.)। बनकटा पुलिस द्वारा चोरी की चार मोटरसाइकिलों के साथ चार चोर गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि बनकटा पुलिस को मुखबिर की सूचना पर ग्राम बलुआ स्थित पुराना बन्द ईंट भट्ठा के पास से कृष्णा जी यादव उर्फ साधू यादव, दीपक कुमार यादव, आशीष कुमार, तथा अन्नू तिवारी को गिरफ्तार किया है। यह सभी बिहार प्रदेश के बेलौर थाना गुठनी जनपद सिवान के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा उनके कब्जे से 04 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया। पुलिस केस दर्ज कर विधिक कार्यवाही कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक

   

सम्बंधित खबर