हिसार : घर बैठे रुपए कमाने का झांसा देकर युवक को लगाई 3.90 लाख की चपत
- Admin Admin
- Nov 24, 2024
पहले मुनाफा दिखाकर कई खातों में डलवाए रुपए
हिसार, 24 नवंबर (हि.स.)। हांसी क्षेत्र के गांव गुराना में एक युवक को मोबाइल फोन पर घर बैठे पैसा कमाने और टास्क पूरा करने के झांसा देकर करीब चार लाख रुपए का फ्रॉड किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। ठगी के शिकार गुराना निवासी प्रदीप कुमार द्वारा साइबर क्राइम थाना में शिकायत दी गई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में प्रदीप कुमार ने रविवार को बताया कि 15 नवंबर को सुबह करीब पौने 8 बजे एक अज्ञात मोबाइल नंबर से उसके मोबाइल के वॉट्सऐप पर मैसेज आया। वाट्सअप पर आए मैसेज के बाद उसने वॉट्सऐप चैट के माध्यम से उनसे बातचीत की तो उन्होंने सबसे पहले मेरी जन्मतिथि पूछी और मैंने चैट के माध्यम से ही उनको बताई। उसके बाद उन्होंने अपनी कंपनी देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड के बताया और कहा कि आप घर बैठे हमारी एप्लिकेशन के द्वारा 2200 से 6500 रुपए प्रतिदिन कमा सकते है जिसमें आपको कंपनी के खाने के ऑर्डर बुक करने होंगे। इसके तहत आपको रोजाना कमीशन प्राप्त होगा।
प्रदीप ने बताया कि उस वाट्सअप चैट के बाद मैंने उनके साथ काम करना शुरू कर दिया और मुझे पहली बार ऑनलाइन काम करने पर उनके द्वारा 16 नवंबर को 1000 रुपए कमीशन मेरे खाता में डाल दिया गया। फिर उनके दूसरे नंबर से मेरे पास वॉट्सऐप मैसेज आया और मेरे को ऑनलाइन टास्क पूरा करने के लिए समझाया गया। काम करने के लिए मुझे एक टेलीग्राम ग्रुप का लिंक दे दिया और उसी के दौरान मेरे को रुपए डालने के लिए खाता नंबर दिए जाते थे। उससे अगले दिन 17 नवंबर को मैंने उनके द्वारा दिए गए खाते में 10 हजार रुपए फोन पे कर दिए। उसके बदले में उसे कुल 16 हजार रुपए प्राप्त हुए।
प्रदीप ने बताया कि उसके बाद उसे 2-3 बार मुनाफा हुआ। मुनाफा लेने के लिए उनके बताए गए अलग अलग खातों में 20 नवंबर को 60 हजार, 63 हजार, 40 हजार, 27391 और 52593 युपीआई के माध्यम से रुपए जमा करवा दिए। इसके अलावा 1 लाख 42 हजार 500 रुपए नगद एक्सिस बैक के माध्यम से जमा करवाए। कमीशन के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि आप 5 लाख 64 हजार 172 रुपए ओर डाल दो। उसके बाद आपको सारा रुपया इकट्ठा मिल जाएगा। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर