सीयू जम्मू के शैक्षिक अध्ययन विभाग ने वार्षिक पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया
- Admin Admin
- Nov 23, 2024
जम्मू, 23 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू (सीयू जम्मू) के शैक्षिक अध्ययन विभाग ने अपना पहला वार्षिक पूर्व छात्र मिलन समारोह मनाया जो पुरानी यादों, प्रेरणा और सौहार्द से भरा हुआ था। कुलपति प्रो. संजीव जैन के संरक्षण में आयोजित इस मिलन समारोह में सीयूजे के कुलाधिपति प्रो. गोपालस्वामी पार्थसारथी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और ज्ञान की प्रतीक मां सरस्वती के आह्वान के साथ हुई। विभागाध्यक्ष प्रो. असित मंत्री ने विशिष्ट अतिथियों, पूर्व छात्रों और विद्यार्थियों का स्वागत किया और विभाग की आकांक्षाओं और हाल की पहलों के बारे में बताया। उन्होंने पूर्व छात्रों की पेशेवर उपलब्धियों की भी सराहना की और उन्हें निरंतर सफलता की कामना की।
प्रो. पार्थसारथी ने अपने संबोधन में मिलन समारोह के आयोजन के लिए विभाग को बधाई दी और पूर्व छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की। प्रो. संजीव जैन ने पूर्व छात्रों के बीच संबंधों के महत्व पर जोर दिया और राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विभाग की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया। रजिस्ट्रार प्रो. यशवंत सिंह ने भी कार्यक्रम के दौरान अपना आशीर्वाद और समर्थन व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रो. रितु बख्शी के नेतृत्व में एक आकर्षक अभिविन्यास कार्यक्रम के साथ नए छात्रों का स्वागत भी किया गया जिन्होंने उन्हें सीयू जम्मू के शैक्षणिक और सांस्कृतिक मूल्यों से परिचित कराया। विभाग ने नए छात्रों के जीवंत विश्वविद्यालय समुदाय में निर्बाध एकीकरण सुनिश्चित किया। कार्यक्रम में छात्रों और कर्मचारियों की प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने वाला एक सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल था।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा