दिव्य, भव्य, डिजिटल महाकुम्भ स्वर्णिम इतिहास बनाएगा : केशव प्रसाद मौर्य

-अखिलेश यादव स्वयं में एक सवाल हैं और कुंदरकी विधानसभा की हार से फ्रस्ट्रेशन के शिकार : केशव प्रसाद मौर्य-पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में अटल बिहारी वाजपेई एवं अशोक सिंघल की स्थापित होगी प्रतिमा

प्रयागराज, 01 जनवरी (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को प्रेस क्लब में महाकुम्भ की तैयारी को लेकर पत्रकारों से कहा कि दिव्य, भव्य, डिजिटल महाकुम्भ, स्वच्छ, सुरक्षित महाकुम्भ, ग्रीन महाकुम्भ, नेत्र महाकुम्भ का आयोजन स्वर्णिम इतिहास बनाएगी। इसके लिए डबल इंजन की सरकार पूर्ण रूप से समर्पित है और अपना खजाना खोल दिया है।

इस दौरान उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा महाकुम्भ के आमंत्रण को लेकर किये जा रहे बयानबाजी को लेकर कहा कि जो अपने शासनकाल 2013 में महाकुम्भ मेले को सुरक्षित नहीं कर पाए, जिनकी आज भी कुम्भ यात्री आलोचना करते हैं उनको यह सवाल नहीं करना चाहिए। क्योंकि कुम्भ यात्रियों की नजर में अखिलेश यादव स्वयं में एक सवाल हैं। उन्होंने कहा कि 2013 में जब मुख्यमंत्री थे और उनके चच्चा मोहम्मद आजम खान कुम्भ मेले के प्रभारी थे, सरकार की अव्यवस्था के कारण लोग दुर्घटना के शिकार हुए। जबकि 2019 में हमारी डबल इंजन की सरकार रही, 24 करोड़ लोग अर्थकुंभ मेले में आए किसी को खरोंच तक नहीं आई। अखिलेश यादव की बयानबाजी उनके शासन की नाकामी उजागर करती है।

उन्होंने सम्भल में चल रहे विवाद लेकर कहा कि सम्भल में कोई हिन्दू मुस्लिम की लड़ाई नहीं बल्कि सपा के सांसद और सपा के विधायक अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। सरकार सुरक्षा की दृष्टि से काम कर रही है और सम्भल के जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का निर्माण सुरक्षा की दृष्टि से की गई है। अखिलेश यादव के द्वारा पुलिस चौकी के निर्माण पर वक्फ बोर्ड की जमीन पर की जा रही बयानबाजी सिर्फ मुस्लिम तुष्टिकरण से प्रेरित है। क्योंकि अखिलेश यादव को कुंदरकी विधानसभा की हार से पता चल गया कि मुस्लिम मतदाता उनके साथ अब नहीं है। अखिलेश यादव का 2027 की सत्ताधीस का ख्वाब टूट रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के उपचुनाव में कुंदरकी विधानसभा की हार से और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामवीर सिंह को 1,45,000 वोटों से मिली जीत से बेचैन और परेशान होकर फ्रस्ट्रेशन के शिकार हैं। क्योंकि सत्ता पाने का उनका ख्वाब टूटता हुआ दिखाई दे रहा है। इसलिए मुस्लिम वोटरों को साधने के चक्कर में बचकाना बयानबाजी कर रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सपा अब समाप्तवादी पार्टी बनने की ओर अग्रसर है। जितनी नौटंकी करनी हो अखिलेश यादव कर लो, लेकिन यूपी अब दंगा मुक्त और भाजपा युक्त है। और 2047 तक सत्ता के इर्द-गिर्द भी नजर नहीं आओगे। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अब जान लीजिए अपराधियों, माफियाओं और दंगाइयों के लिए यूपी में कोई जगह नहीं है। उन्होंने महाकुम्भ की सुरक्षा को लेकर कहा कि गलत मंशा लेकर जो महाकुम्भ मेले में आएगा उनकी मंशा पूर्ण नहीं होगी। उत्तर प्रदेश की पुलिस चौकन्ना है उनको उन्हीं की भाषा में जवाब देगी।

उन्होंने कहा कि महापौर गणेश केसरवानी के प्रयास से बालसन चौराहे पर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान पार्क में पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई एवं राम भक्त अशोक सिंघल की दिव्य प्रतिमा स्थापित होगी। जो मानव एकात्मकता, सुशासन एवं राम से राष्ट्र की ओर चलने के लिए आने वाली पीढ़ी के लिए ऊर्जा एवं चेतना का केंद्र बनेगा और मार्गदर्शन देगा। इस अवसर विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, अवधेश चंद्र गुप्त, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, गंगापार अध्यक्ष कविता पटेल, यमुनापार जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति, पूर्व एमएलसी निर्मला पासवान, विभवनाथ भारती, कुंज बिहारी मिश्रा, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, रमेश पासी, प्रमोद मोदी, मनोज कुमार कुशवाहा, रॉबिन साहू, आशीष गुप्ता, अजय अग्रहरि एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर