उपमुख्यमंत्री सुरिन्द्र चौधरी ने शशि अबरोल के परिवार से की मुलाकात
- Admin Admin
- Oct 22, 2024

जम्मू,, 22 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंद्र चौधरी ने गांदरबल आतंकी हमले में मारे गए शशि अबरोल के घर का दौरा कर पीडित परिवार से मुलाकात की।
उपमुख्यमंत्री ने परिवार को भरोसा दिलाया कि उनकी हरसंभव मदद की जाएगी। उन्हाेंने शशि अबरोल और गांदरबल हमले की कडी निंदा करते हुए कहा कि इस मामले काे लेकर सरकार गंभीर है। हमने परिवार की बात सुनी है। परिवार ने घर के एक सदस्यय को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। इसे लेकर हम मुख्यसमंत्री से बात करेंगे और देखा जाएगा कि कैसे परिवार को राहत पहंुचाई जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता