उपमुख्यमंत्री ने गुलमर्ग के बोटापथरी में आतंकवादी हमले की निंदा की
- Admin Admin
- Oct 25, 2024

जम्मू, 25 अक्टूबर (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने पिछले दिनों गुलमर्ग के बोटापथरी में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। उप मुख्यमंत्री ने इस घटना को शांति विरोधी ताकतों का प्रयास बताते हुए कहा कि इस प्रकार की कायरतापूर्ण हरकतें शांति और समृद्धि के युग की शुरुआत करने के सरकार के संकल्प को नहीं डिगा सकेंगी।
उन्होंने पीडि़तों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना भी व्यक्त की। इस अपार दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों को शांति और शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। उपमुख्यमंत्री ने अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपाय बढ़ाने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा