वन दरोगा के घर से 15 लाख के जेवर–नकदी चाेरी , सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

वन दरोगा अपने गांव आजमगढ़ में गए थे

मीरजापुर, 1 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले के चुनार कोतवाली क्षेत्र के उस्मानपुर मोहल्ले में चोरों ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए वन दरोगा अरुण कुमार तिवारी के घर को निशाना बनाया। चोरों ने घर का ताला तोड़कर करीब 15 लाख रुपए के आभूषण और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के समय अरुण कुमार तिवारी अपने गांव आजमगढ़ में एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे, जिससे घर पूरी तरह खाली था।

रविवार की देर रात जब दरोगा अरुण कुमार घर लौटे तो कमरों के टूटे ताले और बिखरी अलमारियां देखकर उनके होश उड़ गए। बेटे के कमरे से बहू के कीमती आभूषण और नगदी पूरी तरह गायब पाए गए। सूचना मिलते ही 112 पुलिस रात में ही मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।

घटना की जानकारी सोमवार सुबह मोहल्ले में फैलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए। लोगों ने क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों पर गहरा रोष जताया और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। दो दिन पूर्व भी रेलवे कॉलोनी में जीआरपी चौकी इंचार्ज के घर का ताला तोड़कर चोरों ने पचास हजार रुपए की चोरी की थी। लगातार हो रही घटनाओं से रहवासियों में दहशत व्याप्त है।

पीड़ित दरोगा ने कोतवाली में तहरीर देने की बात कही है। कोतवाल विजय शंकर सिंह ने बताया कि पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर