मतगणना स्थल की तैयारी का जायजा लेने उपायुक्त पहुंची बाजार समिति
- Admin Admin
- Nov 21, 2024
हजारीबाग, 21 नवंबर (हि.स.)। झारखंड में विधानसभा चुनाव 2024 के दोनों चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। चुनाव समाप्ति के उपरांत मतगणना की तैयारीयों पर जिला प्रशासन जुट गया है।
इसी क्रम में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह नैंसी सहाय ने बाजार समिति मतगणना सह वज्रगृह स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया एवं विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने वज्रगृह में इवीएम के रख-रखाव की व्यवस्था, मतगणना कक्ष,पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरा, पंडाल, स्ट्रांग रूम, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, शौचालय आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
मौके पर अपर समाहर्ता श्री संतोष कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित कर्मी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार